हिंदी दिवस/ पखवाड़ा आयोजन वृतांत
- Written by Akmu
- font size decrease font size increase font size
कें.क.प्रौ.अनु.सं. में दिनांक 14- 28 सितंबर, 2018 को हिंदी दिवस/पखावाड़ा का आयोजन किया गया, जिसका समापन समारोह दिनांक 28 सितंबर, 2018 को हुआ । इस कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से की गई । समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कवि पंडित किरण प्रताप मिश्र, कवि एवं गीतकार और मुख्य अतिथि के रूप में डा. सी.डी. माई, भूतपूर्व अध्यक्ष, ए.एस.आर.बी. नई दिल्ली उपस्थित थे । डा. पी.जी. पाटील, निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान में वर्षभर में हुई हिंदी कार्यान्वयन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने देश के सभी राज्यों को एक सूत्र में बांधने हेतु तथा विदेशी कंपनियों द्वारा अपने उत्पाद गांव गांव पहुंचाने के लिए हिंदी के उपयोगिता की सराहना की ।
डा. डी.एम. कदम, प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, हिंदी दिवस पखवाड़े आयोजन समिति ने पखवाड़े का वृत्तांत एवं पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रस्तुत की । इसके बाद कविता पठन का कार्यक्रम हुआ जिसमें 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. सी.डी. माई ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । विशेष अतिथि पंडित किरण प्रताप मिश्रा ने अपने संबोधन के दौरान स्वरचित कविताओं का पठन किया । प्रतियोगिताओं में विजेता कर्मचारियों को विशेष अतिथि के हस्त पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । धन्यवाद प्रस्ताव की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।